शहिद अग्निवीर जवान को सम्मान न मिलने पर बीएचयू एनएसयूआई ने किया विरोध

कश्मीर में शहीद हुए अग्निवीर जवान को गार्ड ऑफ ऑनर न मिलने पर काशी हिंदू विश्वविद्यालय सहित वाराणसी भर में विरोध शुरू हो गया है। BHU के सिंह द्वार पर तख्ती और पोस्टर लिए छात्रों ने जोरदार तरीके से केंद्र सरकार का विरोध किया। छात्र नेताओं ने काफी नारे लगाए। सरकार के इस सेना भर्ती की प्रक्रिया को दोषपूर्ण बताया। इस दौरान पुलिस फोर्स और छात्रों के बीच काफी देर तक नोंकझोक भी देखने को मिली।

NSUI के कार्यकर्ताओं ने कहा कि 11 अक्टूबर को अमृतपाल सिंह का परिजनों ने अंतिम संस्कार किया। यहां पर सेना की ओर से कोई सम्मान नहीं मिला। इससे हम लोग काफी दुखी हैं। ऐसा भेदभाव क्यों। सरकार बताए कि क्या अग्निवीर जवानों का सम्मान नहीं होगा। क्यादेश के लिए जान गवानें वाले अग्निवीरों को शहीद का दर्जा नहीं दिया जाएगा? NSUI-BHU के उपाध्यक्ष शंभू कनौजिया ने कहा कि शहीद होने के बाद अमृतपाल को न तो सलामी दी गई और न ही घर तक छोड़ा गया। अग्निवीर प्रक्रिया से हुईं भर्तियों में शामिल सैनिकों को शहीद होने के बाद पूरा सम्मान मिले। सरकार की नीतियों में जो भी खामियां हैं, उन्हें ठीक किया जाए।

Post a Comment

Previous Post Next Post