दुर्गा पूजन के सफल आयोजन हेतु समितियां संग भेलूपुर जोनल अधिकारी ने की बैठक

वाराणसी में शक्ति की आराधना के उत्सव की तैयारियां दुर्गा पूजा समितियों द्वारा शुरू हो गई हैं। इस बार आयोजन को सफल बनाने के लिए नगर निगम वाराणसी ने विशेष तैयारी की हैं। इसी क्रम में वाराणसी के नगर निगम भेलूपुर जोनल कार्यालय पर सभी दुर्गापूजा समितियों के अध्यक्ष के साथ बैठक करके उनकी समस्याओं और आवश्यकताओं को सुना गया। वाराणसी भेलूपुर जोन के जोनल अधिकारी जितेन्द्र कुमार आनंद ने कहा कि सभी दुर्गा पूजा समिति के अध्यक्ष एवं पार्षदों के साथ बैठक की गई है इस बार नगर निगम दुर्गा पूजा समारोह को सफल बनाने के लिए विशेष तैयारी कर रही है इसको लेकर हमने सभी से सुझाव मांगा है। उन्होंने बताया कि इस बार दुर्गा पूजा पंडाल के बाहर साफ सफाई, स्वच्छ जल, सड़कों की मरम्मत, समय-समय पर छिड़काव करने का काम किया जाएगा। 


उन्होंने बताया कि क्षेत्र में एक विशेष टीम भी बनाई जाएगी जो सभी दुर्गा पूजा पंडालों पर अपनी नजर बनाए रहेगी। वहां किसी भी प्रकार की समस्या का समाधान तत्काल नगर निगम वाराणसी द्वारा किया जाएगा। उन्होंने बताया कि भेलूपुर जोन में 50 से अधिक दुर्गा पूजा पंडाल लगाए जा रहे हैं। महापौर के द्वारा निर्देशित किया गया कि दुर्गापूजा के पंडालों के आसपास स्ट्रीट लाइट, चौका, पत्थर, खड़ंजा इत्यादि की मरम्मत तत्काल करा दिया जाय। इसके साथ ही यह भी निर्देशित किया गया कि दुर्गा पूजा समितियों के पदाधिकारियों के साथ बैठकर वार्ता कर लें, यदि उनके द्वारा नगर निगम से सम्बन्धित कोई समस्या बताई जाती है तो उसका निराकरण प्राथमिकता के आधार पर करायें। नगर निगम द्वारा आयोजित बैठक में शामिल दुर्गा पूजा समिति के पदाधिकारी ने इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि दुर्गा पूजा पंडाल के आसपास काफी गंदगी रहती है कहीं-कहीं सड़क भी ठीक नहीं रहती हम सभी ने अपनी समस्याओं को जोनल अधिकारी के सामने रखा है हमें उम्मीद है कि इन सभी समस्याओं का जल्द से जल्द समाधान हो जाएगा।

Post a Comment

Previous Post Next Post