बरेका सूर्य सरोवर प्रांगण में गांधी जयंती के उपलक्ष्य में चला स्वच्छता अभियान

प्रधानमंत्री के आह्वान“ पर संपूर्ण बरेका परिसर में चिन्हित 320 स्थानों पर मेगा श्रमदान कर बरेका ने उदाहरण पेश किया।प्रधानमंत्री भारत सरकार के आह्वान पर महात्मा गांधी जी की जयंती से पूर्व -एक घंटा - एक साथ “ थीम पर, रेल मंत्रालय, भारत सरकार के दिशा निर्देशानुसार स्वच्छता पखवाड़ा के अंतर्गत मुख्य अतिथि, महाप्रबंधक  बासुदेव पांडा के साथ-साथ प्रमुख मुख्य विद्युत इंजीनियर एस.के.श्रीवास्तव, प्रमुख मुख्य सामग्री प्रबंधक रजनीश गुप्ता, प्रमुख मुख्य चिकित्सा अधिकारी देवेश कुमार, मुख्य सतर्कता अधिकारी सहित कर्मचारी परिषद के सदस्यगण ने सूर्य  सरोवर के प्रांगण में श्रमदान करते हुए बरेका वासियो को स्वच्छता बनाए रखने हेतु प्रोत्साहित किया। 

बनारस रेल इंजन कारखाना अपने स्वच्छ पर्यावरण से स्वस्थ जीवन की दिशा में महत्वपूर्ण भूमिका का निर्वाह कर रहा है।सम्पूर्ण परिसर को हरा भरा रखने व स्वच्छता को प्रोत्साहित करने के लिए प्रायः इस प्रकार के कार्यक्रम आयोजित किए जाते रहते हैं।

Ktv News Varanasi

Greeting from KTV Channel, Varanasi Leading News and Social content Provider

Post a Comment

Previous Post Next Post