कानपुर से वाराणसी आये छात्र का दो दिनों बाद गंगा में उतराया मिला शव

भेलूपुर थाना क्षेत्र के केदार घाट पर सोमवार को कानपुर निवासी 18 वर्षीय आदित्य सिंह कुशवाहा गंगा स्नान के दौरान गहरे पानी मे डूब गया था। जिसके दो दिन बाद आदित्य का  शव दशाश्वमेध घाट के बगल में अहिल्याबाई घाट पर उत्तराया मिला। 

शव को देखते ही लोगोँ ने पुलिस को सुचना दि। मौके पर पुलिस पहुंच कर जल पुलिस के मदद से कर शव को बाहर निकलवाया और शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम हेतु भेजा परिजन भी मौके पर मौजूद रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post