गरीब नवाज रिलीफ फाऊंडेशन ने कबीरचौरा अस्पताल में मरीजों में फल का किया वितरण

गरीब नवाज रिलीफ फाऊंडेशन की ओर से कबीर चौरा हॉस्पिटल में रविवार को मरीजों में फल का वितरण किया गया। डॉक्टर साजिद ने बताया कि हर साल इस्लाम धर्म के पैगंबर हजरत मोहम्मद की यौमें पैदाइश की याद में इस तरह का आयोजन दावते इस्लामी इंडिया करती चली आ रही है। 

गरीब नवाज रिलीफ़ फाउंडेशन दावते इस्लामी इंडिया का ही एक फ्रंटल संगठन है जो सामाजिक कार्यों की अगुवाई करता है। इस दौरान अस्पताल में भर्ती मरीजों में सदस्यों की ओर से फल का वितरण किया गया।

Post a Comment

Previous Post Next Post