काशी हिन्दू विश्वविद्यालय स्थित 89 यू.पी. बटालियन एन सी सी द्वारा संयुक्त वार्षिक प्रशिक्षण शिविर-288 का आयोजन किया गया । यह शिविर सफलता पूर्वक कर्नल पी के सिंह, कैम्प कमाण्डेन्ट एवं लें० कर्नल रविन्द्र सिंह, प्रशासनिक अधिकारी, ए एन ओ मेजर सत्य गोपाल ,कैप्टन संजय केशरी,थर्ड ऑफिसर गुलाब सिंह के दिशा निर्देशन में संचालित हुआ।
सोमवार को एनसीसी ग्रुप मुख्यालय अ वाराणसी के ग्रुप कमांडर बिग्रेडियर कुलबीर सिंह ने कैम्प का निरीक्षण किया। कमाण्डर के शिविर स्थल पर पहुँचने पर एनसीसी कैडेट द्वारा सेरिमोनियल गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। ग्रुप कमांडर ने कैडेटों के ट्रेनिंग के प्रति गहरी रूचि दिखाई एवं कैम्प कमाडेंट और उनकी ट्रेंनिग टीमों को कैडेटों को उच्च कोटी का प्रशिक्षण देने के लिए उनकी सराहना की। इसके अतिरिक्त उन्होंने कैडेटों के साथ सीधा संवाद करके उनका उत्साह वर्धन किया ।इस कैम्प के दौरान कैडेटों का मूल रूप से आर० डी० सी० में प्रतिभाग करने के लिए चयन किया गया जो गाजियाबाद में होने वाला कैम्प है। इसके अतिरिक्त कैडेटों को स्वच्छ भारत अभियान, यातायात संबंधित नियम-कायदे, अग्नि शमन, आपदा प्रबंधन और साइबर काइम के बारे में भी जानकारी दी गई।