बिहार में हुआ बड़ा रेल हादसा, रघुनाथपुर रेलवे स्टेशन के समीप डाउन नार्थ ईस्ट एक्सप्रेस बेपटरी होने से चार की मौत, पीएम ने जताया दुःख

बिहार के बक्सर में रघुनाथपुर स्टेशन पर बुधवार रात को एक ट्रेन दुर्घटनाग्रस्त हो गयी। बताया जा रहा है कि ये ट्रेन आनंद विहार से आ रही थी।बिहार में ये बड़ा रेल हादसा हुआ है। दानापुर-बक्सर रेलखंड पर रघुनाथपुर रेलवे स्टेशन के समीप बुधवार की देर रात 12506 डाउन नार्थ ईस्ट एक्सप्रेस बेपटरी होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई। इस हादसे में ट्रेन के कई डिब्बे पटरी से उतर गए। एक डिब्बा दूसरे डिब्बे पर चढ़ गया। रेल हादसे पर आपदा प्रबंधन विभाग ने जानकारी देते हुए बताया कि हादसे में अब तक चार यात्रियों की मौत की सूचना है। लगभग 70 यात्री घायल हैं। 

मृतकों में से तीन की पहचान हो गयी है। एक की पहचान नहीं हो सकी है। घायलों का इलाज 7 अलग- अलग अस्पतालों में चल रहा है। वही 5 घायलों को उनके घर पहुंचाया जा चुका है। एसडीआरएफ की 3 टीमें राहत बचाव कार्य में जुटी हैं। रेल सूत्रों ने बताया कि बक्सर से खुलने के बाद नार्थ ईस्ट एक्सप्रेस अपनी रफ्तार में चल रही थी। रघुनाथपुर रेलवे स्टेशन के समीप प्वाइंट चेंज करने के दौरान ट्रेन तेज झटके के साथ दुर्घटनाग्रस्त हो गई। ग्रामीणों ने बताया कि रघुनाथपुर पश्चिमी गुमटी के समीप तेज आवाज के साथ ट्रेन के डिब्बे बेपटरी होकर पलट गए। पलभर में डिब्बे में यात्रियों की चीख पुकार मच गई। रात होने के बाद भी रोने-चिल्लाने की आवाज सुनकर आसपास के लोग उस ओर दौडे और इसकी सूचना तत्काल प्रशासन को दी।


पीएम ने रेल हादसे पर जताया दुख : 


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नॉर्थ ईस्ट एक्सप्रेस रेल हादसे को लेकर दुख जताया है। प्रधान मंत्री ने कहा कि नॉर्थ ईस्ट एक्सप्रेस के कुछ डिब्बों के पटरी से उतरने के कारण लोगों की मृत्यु से दुखी हूं। शोक संतप्त परिवारों के प्रति संवेदनाएं। मैं घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं। अधिकारी सभी प्रभावित लोगों को हर संभव सहायता प्रदान कर रहे हैं। 


सीएम नीतीश कुमार ने मुआवजा का किया ऐलान : 


बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने नॉर्थ ईस्ट एक्सप्रेस ट्रेन दुर्घटना में हाताहत हुए लोगों के लिए मुआवजे का ऐलान किया है। मृतकों के परिजनों को 4-4 लाख रुपए और घायलों को 50-50 हजार रुपए दिए जाएंगे।


हेल्पलाइन नंबर हुए जारी :


नॉर्थ ईस्ट एक्सप्रेस ट्रेन दुर्घटना पर कामाख्या रेलवे स्टेशन के स्टेशन अधीक्षक ए.के. सिन्हा ने कहा, कामाख्या रेलवे स्टेशन पर एक हेल्पलाइन नंबर (03612674857) जारी किया गया है। इस नंबर पर लोग जानकारी ले सकते हैं।



पूर्व मध्य रेलवे (ईसीआर) के महाप्रबंधक तरुण प्रकाश ने बताया कि हमारी प्राथमिकता पटरियों को खाली कराना है. वह मार्ग बहाली के लिए किए जा रहे कार्यों की निगरानी के लिए रघुनाथपुर में हैं. उन्होंने बताया, ‘‘मृतकों की संख्या चार है और 40 यात्री घायल हुए हैं. उचित जांच के बाद ही डिब्बों के पटरी से उतरने के कारणों के बारे में पता चल पाएगा. फिलहाल हमारी प्राथमिकता पटरी को खाली कराना है. जब तक सामान्य यातायात बहाल नहीं हो जाता, ट्रेनों का मार्ग परिवर्तित रहेगा.

Post a Comment

Previous Post Next Post