जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह पहुंचे वाराणसी, विभागीय अधिकारियों संग की बैठक

एक दिवसीय दौरे पर जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह काशी पहुंचे। सर्किट हाउस के सभागार में विभागीय अधिकारियों व कर्मचारियों के साथ बैठक की। वही मीडिया से बातचीत की इस दौरान उन्होंने सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव पर तजं कसा। 

वही इजरायल फिलिस्तीन संघर्ष को लेकर उन्होंने कहा कि फिलहाल इन सभी परिस्थितियों में हमारा देश सुरक्षित है जिस किसी भी देश में तनावपूर्ण स्थिति हुई वहां से भारत के लोगों को सुरक्षित निकाला गया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में  यदि जीडीपी देखा जाए तो आज भी वह बढ़ रहा है। वहीं उन्होंने विभागीय बैठक के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी।

Post a Comment

Previous Post Next Post