अन्याय प्रतिकार यात्रा मामले में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष व पूर्व मंत्री अजय राय के बरी नहीं होने पर सद्बुद्धि यात्रा निकाली गई। यात्रा लहुराबीर स्थित अजय राय के आवास से शुरू होकर लोहटिया स्थित बड़ा गणेश मंदिर तक गई। रास्ते में कार्यकर्ताओं को पुलिस ने रोकने का प्रयास भी किया। यहां पूजा- अर्चना करके केंद्र व राज्य सरकार को सद्बुद्धि देने की कामना की गई।
जिला व महानगर कमेटियों के संयुक्त तत्वाधान में निकली यात्रा के दौरान प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने कहा कि अन्याय प्रतिकार यात्रा मामले में मेरा बरी न होना सरकार की साजिश का हिस्सा है। अन्याय प्रतिकार यात्रा में 82 आरोपियों में 81 आरोपी दोष मुक्त कर दिए गए। सिर्फ मुझे राजनीतिक द्वेषवश इस मामले में फंसाया गया है। जिलाध्यक्ष राजेश्वर पटेल ने कहा कि सरकारों की जनविरोधी नीतियों के खिलाफ कांग्रेस लगातार संघर्ष करती रहेगी। यात्रा में प्रमोद पांडेय, कुंवर यादव, आदि शामिल रहे।