पुलिस व्यवस्था दुरुस्त करने हेतु टूरिस्ट पुलिस को दिया गया सेल्फ बैलेंस स्कूटर

श्री काशी विश्वनाथ कारिडोर के निर्माण के बाद शहर में पर्यटकों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है। ऐसे में पुलिस की व्यवस्था को और दुरूस्त करने की दिशा में प्रयास किए जा रहे हैं। इसमें संस्थाएं भी सहयोग कर रही हैं। उत्कर्ष फाइनेंस बैंक ने वाराणसी टूरिस्ट पुलिस को सेल्फ बैलेंसिंग स्कूटर उपलब्ध कराया है।  

शुक्रवार की सुबह दर्जनों पुलिसवाले सेल्फ बैलेंसिंग स्कूटर पर सवार होकर एक साथ निकले। पुलिस कमिश्नर मुथा अशोक जैन व जिलाधिकारी एस राजलिंगम ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। गोदौलिया से दशाश्वमेध तक हुए सेल्फ बैलेंसिंग स्कूटर के प्रदर्शन को देखने के लिए लोगों की भीड़ लगी रही। लोगों में उत्साह दिखा। उन्होंने ताली बजाकर उनका स्वागत किया।  

सेल्फ बैलेंसिंग स्कूटर से पुलिस का काम आसान होगा। वे तत्काल पर्यटकों तक पहुंचकर उनकी मदद करेंगे। इससे स्थानीय प्रशासन की छवि अच्छी होगी। वहीं सैलानियों की तादाद और बढ़ेगी। उत्कर्ष फाइनेंस बैंक के एमडी गोविंद सिंह की ओर से कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया गया।

Post a Comment

Previous Post Next Post