सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें कुछ लोग एक व्यक्ति को बुरी तरह से पकड़ कर पीट रहे हैं, हालांकि पुलिस इस मामले से अब तक अंजान है थाना अंतर्गत विद्यापीठ पुलिस चौकी क्षेत्र का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें कुछ लोग एक व्यक्ति को बुरी तरह से पीट रहे हैं। जानकारी के मुताबिक, स्थानीय दुकानदारों ने उक्त व्यक्ति को चोरी के आरोप में पीटा है।
नेहरू मार्केट के दुकानदार सुशील सिंह ने बताया कि इस क्षेत्र में आए दिन चोरियां होती हैं। रात में भी यहां चोरों ने सोए हुए लोगों के जेब से पैसे उड़ाए। इसके बाद लोगों ने उसे पकड़ कर पीटा। दुकानदार ने आरोप लगाया कि यहां प्रतिदिन चोरियां होती हैं। इस इलाके में पुलिस कभी गश्त करने नहीं आती, जिसके कारण ऐसी घटनाएं होती है।
Tags
Trending