काशी के धरोहर को बेहद खूबसूरती से मानचित्र के रूप में उकेरा जा रहा

काशी के धरोहर, मंदिरों और घाटों की जानकारी पर्यटक एक ही स्थान पर  ले सकेंगे। नक्शे के द्वारा इसे प्रदर्शित किया जा रहा है। दशाश्वमेध प्लाजा के सीढीयो के बगल में फर्श पर मानचित्र के रूप में इन्हे दर्शाया जा रहा है.

इस संदर्भ में अनिल कुमार सिंह ने बताया कि नगर निगम की ओर से यह एक अच्छी पहल की जा रही है इसमें जितने भी काशी के प्रसिद्ध जगह है और जितने काशी के प्रसिद्ध मंदिर, मठ और जो काशी की धरोहर है उसको इस मानचित्र द्वारा दर्शाया जा रहा है हर जगह का नाम है और तस्वीर है और बहुत ही अच्छे ढंग से  कलाकारो ने इसे उकेरा है इसको देखकर काशी की जनता और पर्यटक प्रभावित होंगे ।

Post a Comment

Previous Post Next Post