बीएचयू में छत्रपति शिवाजी महाराज के जीवन पर आधारित महानाट्य का हुआ आयोजन

 छत्रपति शिवाजी महाराज के जीवन पर आधारित महानाट्य का काशी हिंदू विश्वविद्यालय के एमपी थियेटर खेल मैदान में भव्य शुभारंभ हुआ कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सिद्धपीठ हथिया मठ पीठाधीश्वर महामंडलेश्वर स्वामी भवानीनंदन यति जी महाराज, विशिष्ट अतिथि कैबिनेट मंत्री महेंद्रनाथ पांडेय, सिक्किम राज्यपाल लक्ष्मण आचार्य, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ काशी प्रांत प्रचारक रमेश की उपस्थिति रही। सेवा भारती काशी प्रांत के तत्वाधान में जाणता राजा महानाट्य का आयोजन 21 नवंबर से 25 नवंबर तक किया जा रहा है ।  

कार्यक्रम की शुरुआत वैदिक मंत्रोच्चार मंगलाचरण के बीच दीप प्रज्वलन के बाद किया गया। काशी विश्वनाथ मंदिर धाम मुख्य अर्चक श्रीकांत मिश्रा और वेंकटरमन ने मंगलाचरण प्रस्तुत किया।जाणता राजा काशी प्रांत आयोजन समिति के अध्यक्ष अभय सिंह ने सहित अन्य लोगो ने उपस्थित अतिथियों का स्वागत किया। भगवती स्वरूप मां तुलजा भवानी की भव्य आरती के दौरान जय भवानी हर हर महादेव के जय घोष से समूची काशी गूंज उठी। मां तुलजा भवानी की आरती उपरांत छत्रपति शिवाजी महाराज के जीवन पर आधारित महानाट्य जाणता राजा की जीवंत प्रस्तुति ने दर्शकों के मन पर अमिट छाप छोड़ी।इस महानाट्यमन्चन के सफलतापूर्वक प्रदर्शन में प्रान्त कार्यवाह मुरली पाल, राकेश तिवारी सतीश जैन, हरिनारायण विसेन,डॉ ज्ञान प्रकाश मिश्र, हरेन्द्र राय, राघव मिश्र,डॉ मनीष त्रिपाठी आदि प्रमुख थे। कार्यक्रम का संचालन संतोष यादव ने किया।

Post a Comment

Previous Post Next Post