मच्छोदरी कूड़ा घर से कूड़े का उठान न होने से नाराज क्षेत्रीय लोगों ने जताया विरोध

जलकल नगर निगम की लापरवाही के चलते जनता ने चौराहा पर कूड़ा फैकवाया और रास्ता जाम कर दिया। आपको बताते चले की मच्छोदरी क्षेत्र इलाके में स्थित कूड़ा घर से पिछले कई दिनों से कूड़ा न उठाने के कारण स्थानीय लोगो में आक्रोश देखने को मिला

वही स्थानीय लोगो ने मच्छोदरी चौराहे पर कूड़ा फैकवाया। लोग विरोध में उतर आए और कहा कि कूड़ाघर का कूड़ा उठान की जिम्मेवारी वाराणसी वेस्ट सलूशन की है अपनी जिम्मेदारी पर खरा नहीं उतर पा रहे है  जबकि नवागत नगर आयुक्त ने स्वच्छता को लेकर ठोस कदम उठाए है। नगर आयुक्त के स्वच्छता संकल्प को वेस्ट सॉल्यूशन तार तार कर रही ।

Post a Comment

Previous Post Next Post