धनतेरस के मौके पर देर रात तक लोगों ने जमकर खरीदारी की पूरा शहर विद्युत झालरों के आकर्षक सजावट से जगमग रहा है इसके साथ ही साथ सजावट के समान बाजार में पटे रहे वही बर्तनों की दुकानों पर भी काफी भीड़ रही इसके साथ ही लक्ष्मी गणेश की मूर्तियों की भी लोगों ने जमकर खरीदारी की
स्टीकर रंगोली साथ सजावट के समान बंदनवार दिए मोमबत्ती रंगोली के रंग सांचे सजावटी दिए इत्यादि की लोगों ने जमकर खरीदारी की वही लाई चूड़ा चीनी का खिलौना गट्टा इत्यादि के भी दुकानें सजी रहे और लोग देर रात्रि तक पहुंच कर इनके खरीदारी में जुटे रहे
Tags
Trending