काशी हिन्दू विश्वविद्यालय में नान-नेट शोध वृत्ति वृद्धि हेतु अनिश्चितकालीन धरना के अठ्ठारहवें दिन शोधार्थियों ने क्रमिक अनशन शुरू दिया है। ठंड और मच्छर के बिच सोने के कारण कई शोधार्थी बिमार हो गए ।
इससे आक्रोशित शोधकर्ता क्रमिक अनशन के प्रथम दिन कैलाश वर्मा भुख हड़ताल पर १० बजे से ही है। धरनास्थल पर लगातार शोधार्थियों की संख्या बढ़ रही है। छात्रों का कहना है कि जब तक उनकी मांगी पूरी नहीं की जाएगी धरना और अंश निरंतर जारी रहेगा
Tags
Trending