01 नफर शातिर चोर दो अदद पार्सल गत्ता जिसमें लगभग 3 लाख रूपये का मोबाइल का सामान व एक अदद घटना में प्रयुक्त मोटर साइकिल के साथ गिरफ्तार हुआ. प्रभारी निरीक्षक थाना चौक कमिश्ररेट वाराणसी शिवाकांत मिश्र की टीम द्वारा एक नफर अभियुक्त को चोरी के दो अदद पार्सल के साथ श्रीकाशी विश्वनाथ न्यास हेल्पडेस्क के बगल वाली गली के पास से गिरफ्तार किया गया। जिसके विरुद्ध आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है. गिरफ्तार अभियुक्त के पास से दो अदद पासर्ल जिसमें लगभग तीन लाख रूपये मूल्य का मोबाइल का सामान बरामद किया गया।
वही इस संदर्भ में प्रार्थना पत्र दिया गया था कि रिजवान मोबाइल सोल्यूशन हब घुघरानी गली से 2 पार्सल गत्ता चोरी हो गया जिसमे मोबाईल के पार्टस थे जिसकी कीमत लगभग तीन लाख दस हजार रू थी आवेदक के प्रार्थना पत्र के आधार पर थाना स्थानीय पर अभियोग पंजीकृत किया गया था। विवेचना के क्रम में शासन के मंशा के अनुरूप लगाये गये सैकड़ों कैमरों के अवलोकन से चोरी गये पार्सल के सम्बन्ध में जानकारी की गयी तो ज्ञात हुआ कि एक व्यक्ति द्वारा मोटरसाइकिल से दोनों पार्सल चोरी की गयी है। विभिन्न माध्यमों से मोटरसाइकिल के मालिक का पता लगाया गया तथा जो व्यक्ति चोरी किया था उसके फुटेज से प्राप्त फोटो का तस्दीक किया गया तथा उसे गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तारी के उपरान्त ज्ञात हुआ कि यह व्यक्ति श्री विष्णु कार्गो कम्पनी में पार्सल ले जाने व ले आने का काम करता है।