बीएचयू सिंह द्वार पर भगत सिंह स्टूडेंट मोर्चा के छात्रों ने शनिवार को भी बीएचयू आईआईटी में छेड़खानी के घटना के विरोध में सिंह द्वार पर अपना धरना जारी रखा है वहीं छात्रों से बात करने पर उन्होंने बताया कि आईआईटी बीएचयू में जो छेड़कानी की घटना घटी है उसी के विरोध में हम लोग यहां सिंह द्वार पर बैठे हैं उन्होंने बताया कि हमारी दस सूत्री मांगे है पहला ये कि पीड़िता को न्याय मिले, अपराधियों को कड़ी से कड़ी सजा दी जाए, सिक्योरिटी को बढ़ाया जाए जिससे लड़कियों के अलावा टीचिंग स्टाफ नॉन टीचिंग स्टाफ भी सुरक्षित हों ।
जो लैंगिक असमानता है उसे खतम किया जाए इसके अलावा लाइब्रेरी आदि जो रात भर खुले रहते है जिसमे रात में लड़कियों को 10 बजे के बाद रोका जाता है उसे खतम किया जाए लड़कियां भी रात में लाइब्रेरी जा कर पढ़ सकें उन्हे इन सब से वंचित न रखा जाय ।आगे बात करने पर उन्होंने बताया की प्रशासन को हम लोग यही सब ज्ञापन में देना चाह रहे है परंतु प्रशासन ने ज्ञापन लेने से मना कर दिया प्रशासन तानाशाही रवैया अपनाए हुए हैं उनका कहना है की पहले ये धरना खत्म करें तब वो ज्ञापन लेगे।