जैतपुरा की नकट्टैया सकुशल संपन्न, लाग-विमान रहे आकर्षण का केंद्र

 जैतपुरा की नकट्टैया शुक्रवार की रात्रि सकुशल संपन्न हुए। इस दौरान विभिन्न देव स्वरूप में सजे कलाकार लोगों के आकर्षण का केंद्र है इसके साथ ही विविध लाग विमान निकाले गए। इस लीला की शुरुआत लोढ़ेनाथ तकिया पिपलानी कटरा से होती है और सभी लाग विमान झांकियां जैतपुरा पहुंचकर समाप्त होती है 

इस दौरान लक्ष्मण जी द्वारा सूर्पनखा की नाक काटी गई और इसके बाद लाग विमान निकलने का क्रम शुरू हुआ विभिन्न भक्ति गीतों पर झूमते कलाकार चल रहे थे इसके साथ ही लाग विमान में ऊंट घोड़े शामिल रहे वही पूरे क्षेत्र में मेला लगाया गया देर रात तक लोगों ने विभिन्न लाग विमान देखें और मेला घूमते हुए जमकर खरीदारी भी की।

Post a Comment

Previous Post Next Post