मैथिल समाज, उत्तर प्रदेश के तत्वावधान में आयोजित महान अर्थशास्त्री रिजर्व बैंक के पूर्व गवर्नर, जम्मू कश्मीर में भारत के पूर्व राज्यपाल और अमेरिका में भारत के पूर्व राजदूत पं एलके झा की 109 वीं जयंती समारोह हिन्दी दिवस के रूप में मैदागिन स्थित पराड़कर भवन में मनाया गया। कार्यक्रम कि शुरुआत मुख्य अतिथि बीएचयू हिन्दी विभाग के विभागाध्यक्ष प्रो वशिष्ट अनूप और आगत अतिथियों द्वारा स्व.पं एलके झा के चित्र पर माल्यार्पण और दीप प्रज्ज्वलित करके किया गया|समारोह में बीएचयू हिन्दी विभाग के विभागाध्यक्ष वरिष्ठ साहित्यकार प्रो वशिष्ट अनूप,हिन्दी खड़ी बोली के जनक भारतेन्दु हरिश्चन्द्र के वंशज दिपेश चन्द चौधरी और बीएचयू हिन्दी विभाग के वरिष्ठ प्रोफेसर प्रभात कुमार मिश्रा को हिन्दी रत्न सम्मान से सम्मानित किया गया।
मुख्य अतिथि पद से बोलते हुए प्रो बशिष्ट अनूप ने कहा कि पं एलके झा महान अर्थशास्त्री थे, रिजर्व बैंक के अबतक के सबसे महान गवर्नर थे | अपने जीवन काल में भारत के लगभग सभी प्रधानमंत्रीयों के आर्थिक सलाहकार रहे। समारोह कि अध्यक्षता करते हुए वरिष्ठ पत्रकार काशी पत्रकार संघ के अध्यक्ष डा अत्रि भारद्वाज ने कहा कि एलके झा थे तो अर्थशास्त्र के विशेषज्ञ लेकिन हिन्दी के प्रति उनके मन में श्रद्धा थी । कार्यक्रम का संयोजन और संचालन गौतम कुमार झा एडवोकेट ने किया| स्वागत संस्था के अध्यक्ष निरसन कुमार झा एडवोकेट ने और धन्यवाद ज्ञापन डा विजय कपूर ने किया| कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि के रूप में उत्तर प्रदेश बार कौंसिल के सदस्य विनोद पाण्डेय कि गरिमामयी उपस्थित रही|कार्यक्रम में प्रमुख रूप से पं राजेन्द्र त्रिवेदी,सुधीर चौधरी,भोगेन्द्र झा,शिवेन्द्र पाठक, हरिमोहन पाठक,मुरलीधर सिंह,दीपक राय, अशोक तिवारी,आदि लोग शामिल थे|