उलूक महोत्सव धूमधाम से हुआ संपन्न, हास्य व्यंग्य पर लोगों ने जमकर लगाए ठहाके

 शनिवार की शाम लक्सा स्थित मारवाड़ी समाज के भवन में बनारसियों के अल्हड़ मिजाजी का प्रतीक "उलूक महोत्सव धूम-धाम से संपन्न हुआ। रिक्शे पर सवार हो उलूक देव की बारात जब आयोजन स्थल तक पहुँची तो लालटेन दिखाकर उनकी भव्य आरती की गयी । अध्यक्ष जगदम्बा तुलस्यान व सचिव सुदामा तिवारी साइ बनारसी ने आयोजन के मुख्य अतिथि विधायक डॉ० नीलकंठ तिवारी को सम्मानित मंच पर स्थापित किया। बता दे की ये हास्य व्यंग से ओत प्रोत काशी का अनूठा कार्यक्रम है जिसमे हास्य व्यंग के माध्यम से ज्वलंत मुद्दों को उठाया जाता है वही इस दौरान देशभर से आये प्रतिष्ठित हास्य कवियों को आगामी वर्ल्डकप जितने की प्रैक्टिस हेतु बैट-बाल भेट किया। उलूक देव की मौजूदगी में हास्य कवियों के चुटीले व्यंगो पर लोग देर रात तक ठहाके लगाते रहें ।

आपको ज्ञात हो कि शनिवार गोष्ठी बनारसीपन को जीवन्तता प्रदान करने के लिए प्रत्येक वर्ष यह आयोजन निःशुल्क करती है ताकि बनारसी लोग खुशमिजाज रहे। उपाध्यक्ष श्यामलाल यादव, डॉ० रमेश दत पाण्डेय एवं दिलीप सिंह ने रचनाकारों का सम्मान किया। इस अवसर पर प्रियांशु तिवारी, अलोक कुमार शुक्ल, आदि की  उपस्थिति रही ।मारवाड़ी समाज के सहयोग से विगत लगभग 15 वर्षों से उलूक महोत्सव कवि सम्मेलन होता आ रहा है। मारवाड़ी समाज के रमेश चौधरी,  उमाशंकर अग्रवाल,  दीपक बजाज एवं पुरषोतम जालान को भी सम्मानित करके अगले विश्वकप तैयारी के लिए बैट-बाल दिया गया एवं सम्मानित किया गया।

Post a Comment

Previous Post Next Post