चितईपुर पुलिस ने एक लुटेरे और लंका पुलिस ने दो वाहन चोरों को किया गिरफ्तार

अंतर-जनपदीय गैंग के 01 शातिर लुटेरे को चितईपुर पुलिस ने गिरफ्तार किया। जिसके कब्जे से लूट में प्रयुक्त 01 मोटरसाइकिल, लुटी गयी पीली धातु के गहने व 150 ग्राम नशीला पाउडर बरामद हुआ । पुलिस उपायुक्त जोन-काशी व अपर पुलिस उपायुक्त जोन- काशी के निर्देशन व सहायक पुलिस आयुक्त भेलूपुर व थानाध्यक्ष के पर्यवेक्षण में देखभाल चौकी क्षेत्र व रात्रि ग्रस्त हेतु गौतम नगर मोड़ पर पुलिस टीम थी तभी मुखबिर खास व सूत्रों से ज्ञात हुआ कि थाने पर पंजीकृत मुकदमें से संबंधित लुटेरों के मिलने की संभावना है 

इस पर त्वरित कार्रवाई करते हुए अखरी बाईपास से  एक नफर अभियुक्त को गिरफ्तारी किया गया। उक्त गिरफ्तारी के सम्बन्ध में थाना चितईपुर पुलिस द्वारा आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है। 

इसी कड़ी मे 02 शातिर वाहन चोर लंका पुलिस के द्वारा गिरफ्तार किया गया जिनके कब्जे से चोरी की कुल 04 अदद मोटरसाइकिलें बरामद हुई।  पुलिस आयुक्त कमिश्रेरट वाराणसी द्वारा वाहन चोरी की बढ़ती घटनाओं पर प्रभावी अकुश लगाये जाने एवं चोरी हुए वाहनों की बरामदगी हेतु दिये गये निर्देशों के अनुपालन में पुलिस उपायुक्त, काशी जोन, कमिश्ररेट वाराणसी के निर्देशन में व अपर पुलिस उपायुक्त, काशी जोन, कमिश्नरेट वाराणसी व सहायक पुलिस आयुक्त भेलूपुर के मार्गदर्शन एवं प्रभारी निरीक्षक लंका शिवाकान्त मिश्र के कुशल नेतृत्व में लंका पुलिस द्वारा मुखबिर खास की सूचना पर दो नफर शातिर वाहन चोरों को गिरफ्तार किया गया


जिनके कब्जे से थाना लंका क्षेत्र से चोरी की गयी 04 मोटर साइकिल बरामद की गयी। अभियुक्तगणों के विरुद्ध आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।पकड़े गये अभियुक्तगण द्वारा पूछताछ में बताया गया कि हमलोग घूमघूम कर मोटरसाइकिलें चोरी करते हैं तथा उन्हें बेचकर अपना खर्च चलाते हैं।

Post a Comment

Previous Post Next Post