चौक थाने की पुलिस ने चोरी के एक एंड्राइड मोबाइल संग शातिर चोर को किया गिरफ्तार

 चोरी की 01 अदद एंड्रॉयड मोबाइल के साथ 01 नफर शातिर मोबाइल चोर गिरफ्तार हुआ। पुलिस आयुक्त कमिश्नरेट वाराणसी द्वारा अपराध और अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत सहायक पुलिस आयुक्त दशाश्वमेध के कुशल निर्देशन में प्रभारी निरीक्षक थाना चौक कमिश्नरेट वाराणसी प्रवीन कुमार की टीम द्वारा मणिकर्णिका गेट के पास से स्कूटी की डिग्गी से चोरी गये मोबाइल जिसकी कीमती लगभग 33000 रुपये है के साथ अभियुक्त प्रवीण राज श्रीवास्तव को गिरफ्तार किया गया। 

जिसके विरुद्ध अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है। बताया जा रहा है कि दिनांक 21.11.2023 को  करीब 10 से 11 बजे के बीच में एक व्यक्ति दर्शन पूजन करने हेतु श्रीकाशी विश्वनाथ मन्दिर आये थे तथा मणिकर्णिका गेट के सामने अपनी स्कूटी लगाकर तथा उसके डिग्गी में अपना मोबाइल रखकर दर्शन पूजन के लिए गये वापस आने पर उसके डिग्गी में मोबाइल नही था। आवेदक द्वारा काफी खोजबीन किया गया, लेकिन कुछ पता न चलने पर आवेदक द्वारा थाना स्थानीय पर मुकदमा पंजीकृत कराया गया था। मुखविर खास के माध्यम से अभियुक्त को चितरंजन पार्क से रात्रि में पुलिस टीम द्वारा गिरफ्तार किया गया। जिस पर थाना चौक पुलिस द्वारा कार्यवाही करते हुए चोरी गये मोबाइल को बरामद किया गया।


Post a Comment

Previous Post Next Post