गंगानगर कॉलोनी में चल रही श्रीमद् भागवत कथा का श्रद्धालुओं ने किया श्रवण

श्री गंगानगर सराय डगरी टिकरी में व्यास पंडित प्रवीण पांडे महाराज के श्रीमुख से श्रीमद् भागवत कथा वाचन हो रहा है। कथा के तीसरे दिन सुखदेव जी महाराज राजा परीक्षित के मोह के भंग के निमित्त राजा परीक्षित प्रश्न किए कथा में व्यास पंडित प्रवीण पाण्डेय जी महाराज ने बताया कि सात दिन बाद मृत्यु होने का श्राप मिलने से राजा परीक्षित चिंतित हो गए थे। मिलन के दौरान सुखदेव महाराज ने कहा कि सात दिन में मोक्ष सिर्फ भगवत गीता के श्रवण से ही मिल सकता है। साथ ही राजा परीक्षित से भागवत भक्ति करने को कहा। 

इसी कड़ी में कवित्री कृति सागर ने बताया की आज हम अपने पूरे परिवार के साथ व्यास पंडित प्रवीण पाण्डेय जी महाराज की कथा का श्रवण करने यहां आए है। उन्होंने कहा की जहां भी भागवत कथा हो हम सभी महिलाओं को अवश्य सुनना चाहिए . इसी कड़ी में भगवतीपुर से आई वंदना सिंह से बात करने पर उन्होंने बताया की हमारे घर के 10 लोग कथा का श्रवण करने यहां आए है और हम लोग तीन दिन से लगातार यहा आ रहे हैं ।


 


Post a Comment

Previous Post Next Post