बाल विद्यालय माध्यमिक स्कूल, डुमरी/प्रहलाद घाट के 55वे वार्षिक खेलकूद के तीन दिवसीय कार्यक्रम का उद्घाटन आर. एस. गौतम डी सी पी काशी जोन, वाराणसी के कर कमलों द्वारा भगवान गणेश के प्रतिमा पर माल्यार्पण कर व दीप प्रज्वलन कर किया गया। तत्पश्चात विद्यालय की छात्राओं द्वारा गणेश वंदना गीत पर नृत्य प्रस्तुत किया गया। मुख्य अतिथि का मंच पर स्वागत माल्यार्पण कर, बैज अलंकरण कर व स्मृति चिन्ह प्रदान कर किया गया। खेलकूद के विविध कार्यक्रमों में छोटे बच्चों का टॉफी रेस, म्यूजिकल रेस, बाल बैलेंस रेस, पिक्चर फीलिंग रेस, स्किपिंग रेस तथा बड़े बच्चों का रेस, लॉन्ग जंप, हाई जंप, शॉट पुट, चेस एवं कैरम खेल सम्मिलित था।
मुख्य अतिथि ने अपने वक्तव्य में कहा कि बच्चे देश के भविष्य हैं और इनके बहुमुखी विकास के लिए शिक्षा के साथ-साथ खेलकूद भी अति आवश्यक है। उन्होंने उपस्थित बच्चों एवं अभिभावकों को सरकार द्वारा प्रदान की गई सुविधाओं जैसे- 112, 1090 आदि के बारे में जागरूक किया। विद्यालय की संचालिका डॉ. जयशीला पांडेय ने मुख्य अतिथि का आभार व्यक्त किया और बच्चों को यह संदेश दिया कि खेल-कूद में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेना चाहिए। विद्यालय के उप प्रबंधक मुकुल पांडेय ने विद्यालय के 55वे वार्षिक खेल-कूद कार्यक्रम के अवसर पर विद्यालय की उपलब्धियो पर प्रकाश डाला। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. विजय शंकर मिश्र, बाल विद्यालय प्रह्लादघाट की प्रधानाचार्या स्नेहलता पांडेय तथा बाल विद्यालय डुमरी की प्रधानाचार्या नीता त्रिपाठी ने उपस्थित अतिथियों एवं अभिभावकों का धन्यवाद ज्ञापन किया। खेलकूद कार्यक्रम का संचालन संतोष तिवारी ने किया। कार्यक्रम में चंदन चौधरी, नारायण शर्मा, मिथिलेश झा, किरण शर्मा, सोनिया मिश्रा, अशोक उपाध्याय, चंद्रदीप सिंह, तरूण मिश्रा, विनिता जेटली, आदि बच्चे व अभिभावक मौजूद रहे।