विद्युत संविदा कर्मियों ने पांच सूत्रीय मांगों को लेकर दिया धरना, एमडी से की वार्ता

वाराणसी में प्रबंध निदेशक कार्यालय के बाहर आउटसोर्स संविदा कर्मियों ने अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल किया। विद्युत संविदा कर्मचारी संघ के बैनर तले सैकड़ो की संख्या में विद्युत संविदा के कर्मचारी नारेबाजी की आउटसोर्स संविदा कर्मी 5 सूत्री मांगों को लेकर पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम के निर्देशक से मिलने पहुंचे। 1 घंटे तक एमडी ने कर्मचारियों से वार्तालाप की इसके बाद उन्होंने आश्वासन दिया कि उनकी मांगों को एक माह के अंदर मान लिया जाएगा। वाराणसी के मंडुआडीह स्थित प्रबंध निदेशक कार्यालय के सामने पूर्वांचल के विभिन्न जनपदों से पहुंचें संविदा कर्मियों का विरोध प्रदर्शन जारी है। कार्यालय के मुख्य गेट के सामने यह कर्मचारी जमकर नारेबाजी कर रहे हैं। इनका कहना है कि जब पूरे प्रदेश में विद्युत कर्मचारी का हड़ताल चल रही थी। तब हम लोग अपने क्षेत्र में ड्यूटी कर रहे थे। लेकिन फिर भी हमारे विभिन्न जनपदों में कुल 35 कर्मचारियों को निकाल दिया गया है। 

यह कर्मचारी अपने पास सूत्री मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल पर बैठे थे। विद्युत संविदा कर्मचारी महासंघ उत्तर प्रदेश के मुख्य महामंत्री पुनीत राय ने कहा कि वाराणसी सहित पूर्वांचल के अन्य जनपदों में बिना एमडी के अनुमति के कई लोगों को निकाल दिया गया। उन्होंने बताया कि 4 महीने पहले एक कमेटी बनाई गई थी जिसमें कर्मचारी निर्दोष पाए गए थे उसके बाद भी उन्हें निकाल दिया गया। उन्होंने कहा कि विगत दिनों में हड़ताल हुआ था लेकिन हम लोग हड़ताल में नहीं शामिल थे उनके बाद भी हमारे संगठन के लोगों को निकाल दिया गया। पुनीत राय कहा कि जब पूरे प्रदेश में हड़ताल चल रहा था तो उस हड़ताल में हमारा संगठन नहीं शामिल हुआ था और हम लोग अपनी ड्यूटी कर रहे थे। लेकिन आज हम लोग जब अधिकारियों के सामने घूम रहे हैं कि हम लोगों ने हड़ताल नहीं किया था तो हमारी कोई नहीं सुन रहा है। उन्होंने कहा कि पूरे जनपद में कुल 35 लोगों को निकाला गया है। उन्होंने कहा कि हम सभी ने एमडी से मुलाकात करके अपनी समस्याओं को उनके सामने रखा हैं। उन्होंने हमारी बातों को गंभीरता से लेते हुए आश्वासन दिया है कि समस्या का समाधान जल्द से जल्द हो जायेगा। उन्होंने कहा कि फिलहाल आज हम लोग अपना भूख-हड़ताल खत्म करते हैं। लेकिन अगर मांग नहीं पूरी हुई तो पुनः हम लोग आंदोलन के लिए बाध्य होंगे।

Post a Comment

Previous Post Next Post