ज्वेलरी की दुकान से रुपए लेकर भागने वाला इनामिया अभियुक्त हुआ गिरफ्तार

ज्वैलरी की दुकान से रुपये लेकर भागने वाला 20 हजार का ईनामिया अभियुक्त थाना सिगरा पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया.थाना सिगरा कमिश्नरेट वाराणसी से सम्बन्धित अभियुक्त दीपक झा को पं दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन पर दिल्ली की तरफ से आने वाली नीलगिरी एक्सप्रेस के प्लेटफार्म पर गिरफ्तार किया गया। उक्त गिरफ्तारी के सम्बन्ध में थाना सिगरा पुलिस द्वारा आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।

बता दे कि वादी नरसिंग अग्रवाल की ज्वैलरी की दुकान मेसर्स ज्वैलरी पैलेस मलदहिया पर स्थित है जिनका स्टाफ हर्ष कुमार सोनी एवं दीपक झा नामक कर्मचारी घर से बैंक में पैसा जमा करने गये लेकिन एक घंटा तक जब वापस नहीं आए तो वादी द्वारा दोनों के मोबाईल पर फोन किया तो दोनों का मोबाइल स्वीच ऑफ आ रहा था तो वादी घबरा कर घर चले गए जहां एक व्यक्ति उनके घर पर मिला उसने बताया दोनों आए थे और स्कूटी की चाबी और दोनों अपना मोबाईल मुझे दिए और कही चले गये और वादी द्वारा बैंक में जमा करने के लिये दिये गये 50 लाख रुपये लेकर फरार हो गये, जिसके सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर अभियोग दर्ज है।अभियुक्त के पास से 42 लाख रुपया नगद 500 500 रुपए की 84 गड्डी ।जामा तलाशी के 3,700/- रुपये। नेपाली 25 रुपया 1 आर्मी कलर बैग एक अदद एण्ड्रायड मोबाइल फोन बरामद किया गया है।

Post a Comment

Previous Post Next Post