देव दीपावली पर्व की चल रही जोरों शोरों से तैयारी, घाटों को दिया जा रहा आकर्षक रूप

देवदीपावली पर्व काशी में बड़े ही हर्षोल्लास पूर्वक मनाया जाता है जिसे देखने देश विदेश से यहां लोग भारी संख्या में आते है उसको खूबसूरत बनाने के उद्देश्य से सभी घाटों को आकर्षक रूप दिया जा रहा है। सी,सी,टीवी के साथ साथ सभी घाटों पर भारी पुलिस बल की तैनाती की गई हैं सभी कार्यक्रम स्थलों पर वॉलेंटियर पल पल की जानकारी लेने में लगे है.

सभी कार्यक्रमो को शांति पूर्वक उत्साह के साथ मनाने की जोर दार तैयारी हो रही है माला फूल सहित आकर्षक विद्युत झालरों सहित दीपों से सजाने की तैयारी हो रही है जो लगभग पूरी होने को है जिसे देखने लाखो काशी वासी सहित विदेशी भी आएँगे घाटों पर नाव को भी सजाया गया है जो लोगो के आकर्षण के केंद्र होंगे।

Post a Comment

Previous Post Next Post