देव दीपावली पर माता लक्ष्मी की सजी जलविहार श्रृंगार की झांकी

नगर की सामाजिक, सास्कृतिक एवं साहित्यिक संस्था जनता हिताय समिति के तत्वाधान में प्रचीन देव दीपावली महोत्सव कार्तिक पूर्णिमा के शुभ अवसर पर भव्यरूप से सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर माता लक्ष्मी जी का जल बिहार का भक्तगणों को दर्शन प्राप्त हुआ। इस अवसर पर 21हजार दीप प्रज्जवल से धार्मिक सरोवर एवं सभी क्षेत्रीय देवालयों को सजायी गयी, वही भव्य मंच पर कवि सम्मेलन, विद्यालयों के बच्चों द्वारा रंगोली प्रतियोगिता, गायन-वादन-नृत्य की देर रात तक त्रिवेणी बही जिसके कारण दर्शकगण भाव विभोर हो गये। 

तत्पश्चात विभिन्न क्षेत्रों में समाज सेवा करने वाले सम्माननीय विभूतियों को 11 काशी गौरव रत्न एवं 11 काशी भूषण रत्न सम्मान से सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि प्रो० डॉ० देवी प्रसाद द्विवेदी वरिष्ठ साहित्यकार, फिल्म निर्माता एवं विश्व वैदिक सनातन न्यास के राष्ट्रीय अध्यक्ष सन्तोष सिंह की अध्यक्षता में विशिष्ठ अतिथि प्रो० राजाराम शुक्ल सहित सभी अतिथियों द्वारा दीप प्रज्ज्वलन व माँ सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण से कार्यक्रम का श्री गणेश हुआ, जनता हिताय समिति द्वारा आयोजित प्राचीन लक्ष्मीकुण्ड देव दीपावली महोत्सव के आयोजन पर संस्था के द्वारा सफल आयोजन के लिए प्रसंसा की गयी। समिति द्वारा पर्यावरण संरक्षण हेतु कुण्ड में श्रमदान व लोगों को जागरूक किया गया।

Post a Comment

Previous Post Next Post