देव दीपावली पर जल पुलिस के सामने सभी नियमों को ताख पर रखकर हुआ नौका संचालन

 देव दीपावली पर नियम को धता बताते हुए जल पुलिस के सामने सारे मानकों को ताक पर रख कर नौका का संचालन होता रहा । 

बता दें की देव दीपावली के पूर्व नाविकों के साथ बैठक करके उन्हे यह हिदायत दी गई थी की किसी भी नाव में छमता से ज्यादा सवारी नही बैठाया जायेगा और उतने ही लोगों को बैठाया जाएंगे जितना लाइफ जैकेट नाव में है इसके बावजूद शिवाला घाट पर नाविक सारे नियम ताक पर रख कर नवका का संचालन करते दिखे।

Post a Comment

Previous Post Next Post