देव दीपावली पर नगर निगम के अधिकारी और कर्मचारी मुस्तैद दिखे।वही अर्चना विश्वकर्मा नगर निगम वाराणसी में सफाई एवम खाद्य निरीक्षक से बात करने पर उन्होंने बताया की सबसे चैलेंजिंग रहा सुबह से ही नहान चालू हो गया था और हमारे अधिकारी और कर्मचारी सुबह से ही घाटों की सफाई में एवं सीढियों की धुलाई में लगे रहे दोपहर में हम लोगों ने अपने अंडर में आने वाले 28 घाटों को एकदम चमका दिया था
दोपहर से ही देश विदेश के सैलानियों के आने का क्रम चालू हो गया था जिसको देखते हुए सभी घाटों पर नगर निगम के सभी लोग मुस्तैद रहे घाट को प्रॉपर सफाई की जाती रही और रात में दीपों को हटाने और घाट सफाई का काम शुरू हो गया था आज हम लोग माला फूल और सीढियों की सफाई करवा रहे है ।
Tags
Trending