वसंत कन्या महाविद्यालय के इतिहास विभाग में दो दिवसीय अंतरराष्ट्रीय संगोष्ठी हुई संपन्न

वसन्त कन्या महाविद्यालय के इतिहास विभाग एवं प्राचीन भारतीय इतिहास संस्कृति एवं पुरातत्व विभाग के संयुक्त तत्वावधान में भारतीय इतिहास अनुसन्धान परिषद्, शिक्षा मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा वित्त पोषित द्वि-दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय संगोष्ठी सम्पन्न हुई, जिसका विषय “प्राचीन ज्ञान से आधुनिक आविष्कारों तकः युगों से भारत में विज्ञान और प्रौद्योगिकी के विकास का इतिहास” था ।

संगोष्ठी के समापन समारोह में अपने अध्यक्षीय उद्बोधन में प्रो॰ वृन्दा दत्तात्रेय परांजपे, संकाय अध्यक्ष, सामाजिक विज्ञान संकाय, काशी हिन्दू विश्वविद्यालय ने प्राचीन ज्ञान को संप्रेषित करने में श्रुति परम्परा के बहुमूल्य अवदान को स्वीकारते हुए अपने ज्ञान-विज्ञान को सीमित दायरे से जन-जन तक पहुँचाये जाने की आवश्यकता पर जोर दिया। संगोष्ठी का प्रतिवेदन डॉ. आरती कुमारी ने प्रस्तुत किया। संगोष्ठी की संरक्षिका प्राचार्या प्रो. रचना श्रीवास्तव, आयोजन सचिव प्रो. पूनम पांडेय एवं डॉ नैरंजना श्रीवास्तव तथा संयोजिकाद्वय डॉ.आरती चैधरी और डॉ.आरती कुमारी रहीं । कार्यक्रम का  संचालन प्रो.पूनम पाण्डेय तथा धन्यवाद ज्ञापन डॉ. स्मृति भटनागर ने किया। इस अवसर पर महाविद्यालय के शिक्षक शिक्षिकाओं सहित शिक्षणेतर कर्मचारियों की सक्रिय सहभागिता रहीं।

Post a Comment

Previous Post Next Post