बेनियाबाग नई सड़क स्थित रहीमशाह बाबा के दरगाह में तीन दिवसीय चल रहे आयोजन के अंतर्गत शुक्रवार को दूसरे दिन बाबा की चादर पोशी की गई जगह जगह से लोगो ने बाजे गाजे के साथ दरगाह में पहुँच कर चादर चढ़ाया व मन्नते पूरी की देर रात तक लंगर व महफिले समा चला जिसमे बड़ी संख्या में महिलाएं व पुरुष ने शिरकत किया.
दरगाह के सरपरस्त मोहम्मद शाहिद ने बताया कि बाबा से जो भी लोग मुरादे मांगते है अवश्य पूरी होती है ऊपरी बाधा से भी राहत मिलती है पूरे दरगाह को आकर्षक विधुत से सजाया गया जो आकर्षण के केंद्र थे इस अवसर पर दरगाह के मोहम्मद सैफ रहीमी ,अब्दुल सलाम रहीमी,मोहम्मद सफील रहीमी,चांद बाबू सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे।
Tags
Trending