आगरा ताज नगरी आगरा में कोहरे की वजह से नेशनल हाईवे पर हुए सड़क हादसे के बाद मुर्गा लूट का मामला सामने आया. कोहरे की वजह से एक के बाद एक दर्जन भर से अधिक गाड़ियां आपस में टकरा गईं. हादसे में एक मैक्स गाड़ी भी क्षतिग्रस्त हुई थी, जिसमें मुर्गे रखे हुए थे. हादसे के बाद मौजूद लोगों में मुर्गों को लूटने की होड़ मच गई. जिसके हाथ जितना लगा वो उतने मुर्गे लेकर फरार हो गया. इसका वीडियो भी अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है
जानकारी के मुताबिक चालक इन मुर्गों को आगरा से खरीद कर अपने गांव ले जा रहा था, तभी रास्ते में हादसा हो गया. लगभग एक से डेढ़ लाख रुपए के मुर्गे गाड़ी में रखे हुए थे. पुलिस ने क्षतिग्रस्त गाड़ी को साइड में खड़ा करवाया. जब ग्रामीणों ने देखा कि गाड़ी के अंदर मुर्गे रखे हुए है, तो लूटपाट शुरू हो गई. वाहन चालक ने लोगों को रोकने की कोशिश की, लेकिन किसी ने उसकी एक न सुनी.
Tags
Trending