दशाश्वमेध घाट और रीवा घाट के अलावा 6 अन्य घाटों पर मिलेगी हाईटेक चेंजिंग रूम की सुविधा

वाराणसी में पर्यटकों की भीड़ को देखते हुए सुख सुविधाओं में भी विस्तार किया जा रहा है। दशाश्वमेध घाट के बाद वाराणसी के रीवा घाट के सामने हाईटेक चेंजिंग रूम बनकर तैयार हो गया है। काशी आने वाले पर्यटकों को इसके लगने से काफी लाभ मिल रहा जिससे वह सुगम और सुरक्षित हो रहा गंगा स्नान कर पा रहे हैं। खास बात यह है कि गंगा नदी में बने इस फ्लोटिंग चेंजिंग रूम को एक जगह से दूसरी जगह आसानी से ले जाया जा सकता है। वाराणसी स्मार्ट सिटी के मुख्य महाप्रबंधक डी वासुदेवन ने बताया कि फ्लोटिंग जेटी पर बने इस चेंजिंग रूम में कुल 10 रूम बनाए गए हैं। इसमें महिलाओं के साथ पुरुषों के लिए भी कपड़े बदलने की व्यवस्था है। इसमें 5 रूम महिलाओं के लिए और 5 रूम पुरुषों के लिए बनाए गए हैं।

दशाश्वमेध घाट पर फ़्लोटिंग चेंजिंग रूम्स का पायलट प्रोग्राम सफल होने के बाद अब काशी के अन्य 6 घाटों पर भी इसकी सुविधा दी जाएगी। जिसमें अस्सी घाट, राजेंद्र प्रसाद घाट, राजघाट,केदार घाट पंचगंगा घाट और शिवाला घाट का चयन किया गया है जहां फ्लोटिंग जेटी चेंजिंग रूम बनाया जा रहा हैं। वाराणसी में गंगा घाट पर विदेशी सैलानी भी बड़ी संख्या में आते हैं और गंगा स्नान करते हैं ऐसे में ये चेंजिंग रूम्स वाराणसी स्मार्ट सिटी को देखते हुए शहर के पर्यटक सुविधा के लिए भी कारगर हों रहा है।

Ktv News Varanasi

Greeting from KTV Channel, Varanasi Leading News and Social content Provider

Post a Comment

Previous Post Next Post