पुलकोहना स्थित ईदगाह में सदियों पुरानी पारंपरिक अगहनी जुम्मे की नमाज हुई अदा

पुरानापुल पुल्कोहना स्थित ईदगाह में बुनकर बिरादराना तंज़ीम बाईसी के सरदार हाजी मोइनुद्दीन के सदारत में सदियों पुरानी पारंपरिक अगहनी जुमे की नमाज अदा की गयी । इस मौके पर सरदार हाजी मोइनुद्दीन ने बताया की अगहन के इस पवित्र महीने में पूरा बुनकर समाज अगहनी जुमे की नमाज हर साल ईदगाह में अदा करता है ये सिलसिला लगभग 460 साल पहले से चली आ रही है उस वक़्त देश के हालात ठीक नहीं थे 

किसान और बुनकर दोनो समाज के लोग परेशान और बदहाल थे बारिश न होने की वजह से खेती नही हो रही थी देश में अकाल पड़ा था और बुनकरो के कारोबार नही चल रहें थे तब बुनकर समाज के लोगो ने अपना कारोबार बंद कर ईदगाह में इकठ्ठा हो कर अगहन के महीने में ईदगाह में नमाज़ अदा किया और खूब जम कर बारिश हुयी किसानो में खुशी की लहर दौड़ गयी और उसके साथ साथ बुनकरों के कारोबार में भी तेजी आई । तभी से इस परंपरा को बुनकर बिरादराना तंजीम बायीसी निभा रही है । बनारस की दूसरी तंज़ीम बुनकर बिरादराना तनजी बावनी के फैसल महतो ने बताया की ये अगहनी जुमा की नमाज़ गंगा जमुनी तहजीब का एक जीता जागता सुबूत है

Post a Comment

Previous Post Next Post