अवलेशपुर सनराइज हॉस्पिटल के चिकित्सक ने मानवता को किया शर्मशार, मृतक व्यक्ति को वेंटिलेटर पर सुलाकर करते रहे पैसे की वसूली

कहते हैं चिकित्सक भगवान का रूप होता है क्योंकि यह मरीज को एक अच्छा इलाज मुहैया कराने के बाद उसे नया जीवन दान देता है लेकिन वाराणसी के एक चिकित्सक की एक ऐसी हरकत सामने आई है जिसने मानवता को शर्मसार करने का काम किया है। रोहनिया थाना क्षेत्र के अवलेशपुर स्थित सन राइज हॉस्पिटल में डॉ अभिनव कटियार ने एक मरीज को वेंटिलेटर पर सुलाकर गरीब का शोषण किया। 

मरीज के परिवारों को  आश्वासन देते रहे और वेंटिलेटर पर सुला करके गरीब का शोषण करते रहे। जंसा क्षेत्र के हरिहरपुर निवासी पीड़ित रवि कुमार चौबे ने अखरी पुलिस चौकी पर प्रार्थना पत्र देकर अपने पिता के इलाज में लापरवाही व करीब आठ लाख रुपये लेने के बाद भी डिस्चार्ज के नाम पर करीब डेढ़ दो लाख माँगने का आरोप लगाया वही पेशेंट को बंधक बनाकर के रखा गया बीते 22 नवम्बर 2023 को पीड़ित ने अपने पिता को आंत के बीमारी को ठीक कराने के लिये भर्ती कराया था । वही मौके पर भाजपा नेता शशि प्रकाश सिंह अपने समर्थकों के साथ अस्पताल पर पहुंचकर पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने के प्रयास में जुटे

Post a Comment

Previous Post Next Post