शनिवार को बसंत पब्लिक स्कूल में शिक्षक अभिभावक मीटिंग का आयोजन किया गया। यह आयोजन पिछले सप्ताह सम्पन्न हुए यूनिट टेस्ट के बारे में आयोजित किया गया। इस अवसर पर विद्यालय के प्रांगण में एक विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन हुआ। जिसमें छात्र / छात्राओ द्वारा बनाये गए मॉडल एवं चित्र प्रदर्शित किए गए। समस्त मॉडल और चित्र कुशल अध्यापक/ अध्यापिकाओं के दिशा निर्देशन में बनाए गये थे।
समस्त कार्यक्रम का आयोजन निदेशिका करुणा यादव एवं प्रबंधक लाल जी यादव और कक्षा ६ से कक्षा 8 तक के अध्यापक/अध्यापिकाओं के निर्देशन में सम्पन्न हुआ।