बीएचयू के स्वतंत्रता भवन में मातृशक्ति संगम कार्यक्रम का होगा आयोजन

संघ के शताब्दी वर्ष के उपलक्ष्य में पूरे देश भर में जागरुक महिलाpओं का महासम्मेलन आयोजित हो रहा है। आज देश में राष्ट्रीय चेतना प्रसार में महिलाओं की भूमिका अहम हो गई है। उक्त बातें पत्रकार वार्ता में डॉ. मंजू द्विवेदी, डॉ. आनंद प्रभा, मातृशक्ति संगम कार्यक्रम, काशी विभाग की संयोजिका डॉ. भारती मिश्रा एवं कार्यक्रम की सह संयोजिका प्रो. नीलम गुप्ता ने व्यक्त की और उन्होंने बताया की काशी प्रांत के सातों विभाग में मातृशक्ति सम्मलेन का आयोजन हो रहा है। 

इस सम्मेलन का उद्देश्य महिला विषयक भारतीय चिन्तन की महत्ता पर प्रकाश डालना है। काशी में मातृशक्ति संगम 31 दिसम्बर को स्वतंत्रता भवन काशी हिन्दू विश्वविद्यालय में सम्पन्न होगा। एक दिवसीय यह कार्यक्रम 3 सत्रों में है। प्रथम सत्र "भारतीय चिन्तन में महिला और द्वितीय सत्र में 'विकास में महिलाओ की भूमिका', " और तृतीय सत्र में उपस्थित जागृत महिलाओं के साथ प्रश्नोत्तरी किया जाएगा और साथ ही साथ काशी में विभिन्न क्षेत्रों में समाज के लिए विशिष्ट कार्य करने वाली 12 महिलाओं को सम्मानित भी किया जायेगा। और महिलाओं द्वारा हस्त निर्मित वस्तुओं की प्रदर्शनी लगाई जाएगी।

Post a Comment

Previous Post Next Post