सहायक पुलिस आयुक्त भेलूपुर अतुल अंजान त्रिपाठी की अध्यक्षता में गठित टीम पवन कुमार मिश्र आबकारी निरीक्षक सेक्टर-1 वाराणसी एवं शिवा कान्त मिश्र प्रभारी निरीक्षक थाना लंका की मैजूदगी में न्यायालय अपर सिबिल जज (जु०डि०) न्यायिक मजिस्ट्रेट कोर्ट संख्या- 6. बाराणसी के आदेश के अनुपालन मे थाना - लंका पर पंजीकृत मु० सं० 2/21, 279/21, 기리리, 1/22, 16/22, 18/22, 20/22, 21/22, 22/22, 25/22, 28/22,29/22.30/22/31/22, 32/22, 35/22 धारा- 60
आबकारी अधिनियम में बरामद समस्त देशी व अंग्रेजी शराब को थाना मालगृह से वाहन में लदवाकर लौटूबीर पुलिया के पास बहद ग्राम रमना जंगल क्षेत्र मे रोलर जेसीबी से दबाकर नष्ट कराया गया । फर्दमाल विनष्टीकरण तैयार किया गया । न्यायालय के आदेश के अनुक्रम में माल विनिष्टीकरण कार्यवाही की वीडियोग्राफी कराई गई।
Tags
Trending