सहायक पुलिस आयुक्त भेलूपुर की अध्यक्षता में गठित टीम द्वारा आबकारी अधिनियम में बरामद समस्त देसी एवं अंग्रेजी शराब को नष्ट कराया गया

सहायक पुलिस आयुक्त भेलूपुर अतुल अंजान त्रिपाठी की अध्यक्षता में गठित टीम पवन कुमार मिश्र आबकारी निरीक्षक सेक्टर-1 वाराणसी एवं शिवा कान्त मिश्र प्रभारी निरीक्षक थाना लंका की मैजूदगी में न्यायालय अपर सिबिल जज (जु०डि०) न्यायिक मजिस्ट्रेट कोर्ट संख्या- 6. बाराणसी के आदेश के अनुपालन मे थाना - लंका पर पंजीकृत मु० सं० 2/21, 279/21, 기리리, 1/22, 16/22, 18/22, 20/22, 21/22, 22/22, 25/22, 28/22,29/22.30/22/31/22, 32/22, 35/22 धारा- 60



 आबकारी अधिनियम में बरामद समस्त देशी व अंग्रेजी शराब को थाना मालगृह से वाहन में लदवाकर लौटूबीर पुलिया के पास बहद ग्राम रमना जंगल क्षेत्र मे रोलर जेसीबी से दबाकर नष्ट कराया गया । फर्दमाल विनष्टीकरण तैयार किया गया ।  न्यायालय के आदेश के अनुक्रम में माल विनिष्टीकरण कार्यवाही की वीडियोग्राफी कराई गई।

Ktv News Varanasi

Greeting from KTV Channel, Varanasi Leading News and Social content Provider

Post a Comment

Previous Post Next Post