गंगा समग्र काशी विभाग द्वारा नाविको में निशुल्क कूड़ेदान का हुआ वितरण

 गंगा समग्र माँ गंगा और उनकी सहायक नदीयों तथा अन्य जल कुण्डों, स्त्रोतों को बचाने हेतु कार्यरत हैं, इसी क्रम में गंगा समग्र काशी विभाग की ओर से गंगा दर्शन - स्वच्छता प्रदर्शन कार्यक्रम के अन्तर्गत अस्सी घाट के नाविक बंधुओं को निशुल्क कूड़ादान वितरण कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ | इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नगर निगम वाराणसी के नगर आयुक्त अक्षत वर्मा , विशिष्ट अतिथि गंगा समग्र के राष्ट्रीय गंगाश्रित आयाम प्रमुख अमिताभ उपाध्याय, जल पुलिस के प्रभारी मिथलेश यादव तथा गंगा समग्र काशी विभाग के संगठन मंत्री शुभम उपस्थित रहे | कार्यक्रम में उपस्थित मुख्य अतिथि नगर आयुक्त अक्षत वर्मा ने नाविक बंधुओं को मां गंगा की स्वच्छता बनाए रखने हेतु नावों में कूडादान रखने तथा नाव में बैठने वाले पर्यटक और श्रद्धालुओं को गंगा जी में कूड़ा कचरा न फेकने हेतु जागरूक करने के लिए आह्वाहन किया | नगर आयुक्त ने गंगा समग्र द्वारा किए जा रहे कार्यों तथा लोगों को जागरूक करने के लिए शुरू किए गए इस मुहिम की सराहना करते हुए, नगर निगम द्वारा हर संभव सहयोग करने की बात कही गई | 

इस दौरान नगर आयुक्त अक्षत वर्मा ने अस्सी घाट से लेकर तुलसी घाट तक निरीक्षण भी किया इस दौरान उन्हें कई समस्याएं देखने और सुनने को मिली जिसे उन्होंने जल्द से जल्द निराकरण करने का भी लोगों को भरोसा दिलाया। पत्रकारों से वार्ता में उन्होंने कहा कि सड़क मार्ग पर अवैध अतिक्रमण और अवैध पार्किंग को जल्द से जल्द समाप्त कराया जाएगा जिसको लेकर लोगों को निर्देशित भी किया जाएगा कि भविष्य में किसी भी प्रकार से अवैध अतिक्रमण सड़क मार्ग पर ना करें।इस कार्यक्रम में गंगा समग्र काशी दक्षिण के जिला संयोजक श्रवण मिश्र, जिला सह संयोजक यश चतुर्वेदी, वरिष्ठ कार्यकर्ता विरेंद्र गुप्त, अभिषेक  श्रीवास्त सहित स्थानीय लोगो की उपस्थिति रही |

Post a Comment

Previous Post Next Post