बंग दर्शन द्वारा लगे तीन दिवसीय आनंद मेले का हुआ समापन

काशी विविधता में एकता को संजोए हुए है यहाँ कई संस्कृति और अनेकों सभ्यता निवास करती है। इसी में से एक है बंग समाज का आनंद मेला जिसका आयोजन पूर्व में बंगाली टोला इंटर कॉलेज में होता रहा परंतु किसी कारण वश अब यह मेला बंगाली टोला के सामने होता है पूर्व में भी इस मेले का आयोजन 3दिनो का होता रहा है इस मेले में बंगला समाज के लोग बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेते हैं 3 दिनो तक यहां ये पूरा क्षेत्र ही बंगाल नजर आता है यहां बगाली समाज के लोग अपने सभ्यताओं के अनुसार अनेकों स्टाल लगाए हुए है विविध प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन हुआ  29 तारीख से अनवरत चलने वाले इस कार्यक्रम का आज समापन है ।

इसी कड़ी में में बंगाली टोला निवासी और यहीं के पार्षद से बात करने पर उन्होंने बताया कि यहां का जो माहौल है लग रहा है की हम लोग कलकाता में हैं जितने भी बगाली परिवार है 3दिन यहां आते है । आगे बात करने पर उन्होंने बताया कि यहां अनेकों प्रकार के सांस्कृतिक प्रोग्राम हुए बंगला परिधानों का खूब बोलबाला रहा ये सब विलुप्त हो रहा था। बनारस से उसे ही जीवंत करने का एक प्रयास है ।

Post a Comment

Previous Post Next Post