नव वर्ष के आगमन को देखते हुए चेतगंज ए,सी,पी, नीतू एवं प्रभारी डॉक्टर आशीष मिश्रा के नेतृत्व में नाटी इमली स्थित पुलिस चौकी के समीप एक आवश्यक बैठक सम्पन्न हुई। जिसमें नगर के सभ्रांत नागरिकों, व्यापारियों व समाज सेवको से मिलकर परिचय प्राप्त किया गया। इसके साथ ही क्षेत्र की समस्याओं के संदर्भ में जानकारी ली गई।
![]() |
इस दौरान लोगो ने ए,सी,पी, के समक्ष जाम, अतिक्रमण, चोरी इत्यादि से संबंधित समस्याओं की शिकायत की। इस पर ए,स,पी ने कहा, कि पुलिस आपका सहयोग पूरी तरीके से करेगी पुलिस आपके साथ है।
आप पुलिस का सहयोग करिये ताकि क्षेत्र में शांति व्यवस्था कायम रहे। बैठक में ए,सी,पी, थाना प्रभारी चेतगंज ,चौकी इंचार्ज नाटी ईमली ,चौकी इंचार्ज चेतगंज सहित बड़ी संख्या में व्यापारी व नागरिक उपस्थित थे।