श्री काशी विश्वनाथ धाम का उल्लासपूर्वक मनाया गया लोकार्पण दिवस

श्री काशी विश्वनाथ धाम का लोकार्पण उत्सव हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर विविध अनुष्ठान हुए और मंदिर परिसर में महाशिवरात्रि का नजारा दिखा। हर-हर, बम-बम के जयघोष से गंगा के किनारे से लेकर धाम क्षेत्र गूंज उठा। वहीं शहर की सड़कों पर भक्तों की टोली भगवान शिव के आराध्य भगवान राम की भक्ति में सराबोर नजर आये । सामाजिक संस्थाओं की ओर से धाम क्षेत्र में दीप भी जलाए जा रहे हैं।

आज काशी विश्वनाथ धाम का दूसरा लोकार्पण उत्सव मनाया जा रहा है। मंदिर में भी लोकार्पण उत्सव पर रुद्राभिषेक, पूजन के साथ ही सांस्कृतिक आयोजन किये गये। मंदिर परिसर को फूलों से आकर्षक रूप से सजाया गया और रुद्राभिषेक के बाद भक्तों में प्रसाद का वितरण भी हुआ। इस दौरान काफी संख्या में श्रद्धालुओं धाम पहुँचे। काशी विश्वनाथ धाम मे अलौकिक छटा देखने को मिली। एक साथ काफी संख्या मे डमरू व शंख वादन हुआ जिससे पुरा परिसर गुंजायमान हो उठा। इस अद्भुत नजारे को देख धाम मे मौजूद सभी शिव भक्त झूम उठे। पारंपरिक परिधानों मे मौजूद बटुको और डमरू दल के सदस्यों मे गजब का उत्साह देखने को मिला। इस अवसर पर मंदीर न्यास की ओर से इन्हे सम्मानित किया गया। 

वही इस अवसर पर शिव बरात समिति की ओर से विशाल शोभायात्रा निकाली गयी। शोभायात्रा में चंद्रयान-3 , नारी शक्ति वंदन बिल और अयोध्या में बन रहे राम मंदिर की झांकी दिखी। पारंपरिक तरीके से ढोल और बाजे गाजे के साथ शोभायात्रा निकाली गयी। इस मौके पर घोड़े पर विभिन्न देव स्वरूप चल रहे थे इसके साथ ही बग्गी पर संत महात्मा चल रहे थे । वही सभी महिला पुरुष पारंपरिक परिधानों में मौजूद रहे।  इसके साथ ही छात्राओं के समूह द्वारा आकर्षक डांडिया नृत्य की प्रस्तुति की गई वही इस शोभा यात्रा में भूत पिशाच शिवगण झूमते नाचते शिव भक्ति मे लीन नजर आये। शोभायात्रा में शहर की कई धार्मिक संस्थाएं शामिल रही। 

आपको बता दे कि दुनिया भर के सनातनधर्मियों के आकर्षण का केंद्र बन चुके काशी विश्वनाथ धाम के निर्माण की कहानी भी अनोखी है। 463 वर्षों के बाद बाबा विश्वनाथ के धाम ने मूर्त रूप लिया। बाबा विश्वनाथ के मंदिर के पुनरुद्धार, निर्माण और कायाकल्प में महाराणा रणजीत सिंह, टोडरमल और अहिल्याबाई के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की संकल्पना ने मूर्त रूप लिया, जो आज श्री काशी विश्वनाथ धाम के रूप में दुनिया के सामने है।

Post a Comment

Previous Post Next Post