क्रिसमस की पूर्व संध्या पर रविदास गंगा घाट पर धर्मेंद्र कुमार पटेल, गंगा मित्र कोऑर्डिनेटर महामना मालवीय गंगा शोध केंद्र, काशी हिंदू विश्वविद्यालय के संयोजन में राष्ट्रीय जलीय जीव डॉल्फिन बचाओ जागरूकता अभियान के तहत रविदास घाट पर चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि प्रभू नारायण सिंह, चेयरमैन, ट्रू वैली व विशिष्ट अतिथि अशोक, डायरेक्टर, सूर्य संस्कृति थे।सेेव डॉल्फिन चित्रकला प्रतियोगिता में सी.एच.एस स्कूल, महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ व बी.एच.यू. के करीब 20 छात्र-छात्राओं ने अपने हुनर को दिखाते हुए चित्र बनाए। इस अवसर पर अतिथियों द्वारा सभी छात्र-छात्राओं को प्रशस्ति प्रमाण पत्र व मेडल प्रदान किए गए।
जुनियर ग्रुप में प्रथम सर्वेश कुमार वर्मा और सीनियर ग्रुप में प्रथम प्रतिमा पटेल तथा द्वितीय शिवांगी पटेल को नमामि गंगे सर्टिफिकेट व मेडल दिया गया ।सभी प्रतिभागियों व गंगामित्रों द्वारा घाट पर आए हुए सभी दर्शनार्थियों को स्वच्छ गंगा, निर्मल गंगा, सेव डॉल्फिन जागरूकता अभियान से अवगत कराया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता धर्मेंद्र कुमार पटेल, संचालन कमलेश यादव और धन्यवाद राधा मौर्या ने किया।