स्वामी हरिशंकरानंद जी हॉस्पिटल में चल रहे निशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर का हुआ समापन

स्वामी हरशंकरानन्द जी हास्पिटल एवं रिसर्च सेन्टर द्वारा निःशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर का हुआ समापनसन्तमत अनुयायी आश्रम मठ गड़वाघाट के पीठाधीश्वर श्री श्री 108 श्री स्वामी सद्गुरू सरनानन्द जी महाराज परमहंस जी के द्वारा संचालित स्वामी हरशंकरानन्द जी हास्पिटल एवं रिसर्च सेन्टर द्वारा आयोजित बीस दिवसीय निःशुल्क विशाल नेत्र चिकित्सा एवं आपरेशन कैम्प का समापन हास्पिटल के प्रबन्धक / सचिव बाबा प्रकाशध्यानानन्द की अध्यक्षता में तथा डा० तन्मय श्रीवास्तव एवं डा० वाई पी गुप्ता के मुख्यातिथ्य में सम्पन्न हुआ। हास्पिटल परिसर स्थित सभागार में स्वामी हरशंकरानन्दजी के चित्र पर मार्त्यापण और दीप प्रज्ज्वलन से कार्यक्रम आरम्भ हुआ। अस्पताल के सचिव बाबा प्रकाशध्यानानन्द ने कहा कि मानव शरीर में नेत्र ही एक ऐसा संवेदांग है जो हमें श्रृष्टि की सम्पूर्ण मूर्त रचनाओं से प्रत्यक्षीकरण कराकर अंधकार और प्रकाश में भेद कराती है। उसका स्वस्थ रहना आवश्यक है। इस शिविर के माध्यम से हम जीवन में रौशनी देने के अभियान को गति देने में एक प्रयास कर रहे हैं। बता दे कि यह शिविर दिनांक 5 दिसम्बर से 25 दिसम्बर तक चला जिसमें 518 लोग पंजीकृत हुए, 230 लोगों को दवा एवं चष्मा निःशुल्क उपलब्ध कराया गया तथा उनमें से 76 लोगों में मोतियाबिन्द पाये जाने पर उनका आपरेशन किया गया।


मुख्य नेत्र चिकित्सक डा० तन्मय श्रीवास्तव ने इस आयोजन की प्रशंसा करते हुए कहा कि प्रत्येक व्यक्ति को अपनी आँखों की नियमित जाँच करानी चाहिए और कोई भी परेशानी होने पर चिकित्सक से परामर्श से ही उपचार करना चाहिए। निःशुल्क मोतियाबिन्द शिविर में महत्व सेवानन्द, हास्पिटल के नेत्र चिकित्सक डा0 तन्मय श्रीवास्तव, डा० वाई पी गुप्ता, डा० आलोक, नेत्र शिविर टीम के सदस्य राममूरत एवं अन्य कर्मचारियों का सहयोग रहा। कार्यक्रम में स्वागत भाषण डा० यशवेन्द्र सिंह ने तथा धन्यवाद एवं साचलन डॉ ललित पाण्डेय ने किया।


Ktv News Varanasi

Greeting from KTV Channel, Varanasi Leading News and Social content Provider

Post a Comment

Previous Post Next Post