बीएचयू विधि संकाय में पुरातन छात्र मिलन समारोह हुआ आयोजित

काशी हिन्दू विश्वविद्यालय के विधि संकाय में शताब्दी वर्ष के अंतर्गत "पुरातन छात्र मिलन समारोह" का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम "सामाजिक परिवर्तन में विधि संकाय की भूमिका : संभावनाएं और चुनौतिया" विषय पर आधारित था।कार्यक्रम में 15 से अधिक राज्यों से विधि संकाय के अधिकांश पुरातन छात्र शामिल हुए।जिनमें विभिन्न शिक्षाविद, न्यायाधीशगण, अधिवक्तागण, सार्वजनिक क्षेत्र के विधिक अधिकारी, तथा प्रबंधक एवम् अभियोजक अधिकारी शामिल हुए। कार्यक्रम में  अरविंद मिश्रा, अध्यक्ष,उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन अधिकरण, ने लॉ स्कूल की संभावनाओं की चर्चा की। उन्होंने छात्रों से बदलते समय के साथ सामंजस्य बनाकर स्मार्ट वर्क करने की सलाह दी। 

अगली कड़ी में प्रो. बी एन पांडे, पूर्व संकाय प्रमुख, विधि संकाय, बी एच यू, ने कहा की 100 वर्षो की यात्रा पूरी करके विधि संकाय एक महान हस्ती बन चुका है, अब आवश्यकता है की इसे महान बनाए रखें। कार्यक्रम में शताब्दी की विभिन्न विशिष्ट स्मृतियों को साझा किया गया, कार्यक्रम का स्वागत संबोधन संकाय प्रमुख सी पी उपाध्याय ने किया तथा कार्यक्रम का निर्देशन एवम् संचालन डॉ. क्षेमेंद्र मणि त्रिपाठी ने किया।

Ktv News Varanasi

Greeting from KTV Channel, Varanasi Leading News and Social content Provider

Post a Comment

Previous Post Next Post