शिवपुर थाने की पुलिस टीम ने पांच अभियुक्तों को किया गिरफ्तार

थाना शिवपुर पुलिस द्वारा लूट/डकैती की घटना का सफल अनावरण किया गया, लूट की मोटरसाइकिल व तीन लाख रुपये नकद के साथ 05 शातिर अभियुक्त गिरफ्तार हुए, घटना में प्रयुक्त 02 अदद मो.सा. बरामद हुई सहायक पुलिस आयुक्त कैण्ट के कुशल नेतृत्व मे थाना शिवपुर पुलिस टीम द्वारा मुखबिर की सहायता से 05 शातिर अभियुक्त अभिजीत कुमार मिश्रा, राधे श्याम, राज सिंह, राजीव पाठक, विकास कुमार मिश्रा को चांदमारी अंडरपास के पास से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तगण के कब्जे से लूट की मो.सा. व तीन लाख रुपये नकद व घटना में प्रयुक्त 02 अदद मो.सा. बरामद किया गया. दिनांक 29.12.2023 को नटिनियादाई मन्दिर के पास मार्केटिंग कर्मचारी से 2 मो.सा. सवार 05 बदमाशों द्वारा खुद को क्राइमब्रान्च पुलिस का बताते हुए पिट्टू बैग में रखे तकादा का तीन लाख रुपया नकद व मो.सा. लूटकर फरार हो गये थे जिस सम्बन्ध में थाना शिवपुर में मुकदमा पंजीकृत कर विवेचना प्रारम्भ की गयी।

पूछताछ करने पर अभियुक्तगण द्वारा बताया गया कि हम पांचों लोग मिलकर रैकी किये थे कि सोनू यादव  मार्केटिंग का काम करता है तथा पांच दस लाख वसूली करके ले जाता है। शाम पांच बजे के लगभग हम पांचो लोग मिलकर सोनू यादव का पीछा किये तथा नटिनीयादाई मंदिर के पास रोक लिये तथा हमलोग अपने आपको क्राईम ब्रांच पुलिस बताते हुए उसे अपनी पल्सर मोटर साईकिल पर बैठा लिये तथा उसकी मोटर साईकिल विकास मिश्रा ले लिया तथा कुछ दूर ही आगे जाकर हमलोग उसका रूपये से भरा पिट्टू बैग छीन लिये और हम पांचो लोग वहां से भाग गये लेकिन हर जगह पुलिस की चेंकिंग होने लगी तो हमलोग पकडे जाने के डर से चांदमारी भोजूबीर रोड पर ही एक चाय की दुकान पर बहुत देर तक रुके रहे जब काफी रात हो गयी तो हमलोग सोनू यादव की छीनी हुई मोटर साईकिल व रुपया लेकर यहां सुनसान जगह पर रुपये के बंटवारे के लिये आ गये और पुलिस द्वारा पकड़ लिया गया।


Post a Comment

Previous Post Next Post