तबला वादक स्व. पं. नन्हकू महाराज की स्मृति में संगीत समारोह हुआ आयोजित

 बनारस घराने के मूर्धन्य तबला वादक स्वर्गीय पंडित नन्हकू महाराज जी के पुण्य आत्मा के श्री चरणों में संगीत समारोह का आयोजन डालिम्स सनबीम स्कूल, मानवाधिकार जननिगरानी समिति, बनारस म्यूजिक अकादमी और काशी डीजल के संयुक्त तत्वाधान में किया गया । 

कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन हिन्दू युवा वाहिनी के मंडल प्रभारी अमरीश सिंह भोला, फिल्म निदेशक मान सिंह, पंडित विकाश महाराज, विंग कमांडर विकाश चौधरी और डॉ लेनिन रघुवंशी द्वारा किया गया।कार्यक्रम की रूपरेखा रखते हुये यश भारती सम्मानित एवं सदस्य, संत कबीर अकादेमी से सम्मानित पंडित विकाश महाराज ने कहा की पिछले चार वर्षो से पिता जी के याद में संगीत समारोह आयोजन कर रहे है| जिससे भारतीय शास्त्रीय संगीत एवं गुरु शिष्या परंपरा को और मज़बूती प्रदान किया जा सके। उत्तर प्रदेश संगीत नाटक अकादेमी सम्मानित पंडित पूरन महाराज का एकल तबला वादन हुआ | नई दिल्ली से आयी हुई ठुमरी एवं ख्याल गायीका श्वेता दुबे ने ठुमरी प्रस्तुत किया उनके साथ हारमोनियम पर पंकज मिश्रा ने संगत किया| उसके बाद पद्मविभूषण  गिरिजा देवी के शिष्य युगल गायक राहुल एवं रोहित मिश्रा ने गायन प्रस्तुत किया|

Post a Comment

Previous Post Next Post