ठंड के शुरुआती मौसम में ही लहसुन के दाम सातवें आसमान को छू रहे हैं । बता दे की आज लहसुन का भाव 300 के पार पहुंच गया है वही खुदरा सब्जी वाले इसे 350 से 360 के दर से बेच रहे हैं वही अस्सी पर सब्जी विक्रेताओं से बात करने पर उन्होंने बताया की एक तो मौसम की मार पड़ी है बारिश से लहसुन की खेती पर असर पड़ा है।
और इसके अलावा लहसुन की रोपाई बोआई भी चालू है जिससे लहसुन को बीज के रूप में बड़े पैमाने में इस्तेमाल किया जा रहा है दूसरी ओर शादियों में लहसुन और प्याज की मांग बढ़ जाती है ये जो लहसुन बाजार में है, ये स्टोर किया हुआ लहसुन है । इसी कड़ी में विनोद कुमार मिश्रा ने बताया की मैं रविन्द्र पूरी का रहने वाला हूं अभी अस्सी मंडी में सब्जी लेने आया हूं यहां पर लहसुन का दाम बहुत बढ़ा हुआ है 320 रुपए का लहसुन लेना बहुत भारी पड़ जायेगा लहसुन का दाम काफी बढ़ा हुआ है।।